कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को ईसानगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के अलग अलग गांवों में शांतिभंग व्यवस्था भंग होने को लेकर पांच लोगों पर कार्रवाई की है। जिसको देख क्षेत्र के अराजकतत्वों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के अलग अलग गावों में शांति व्यवस्था भंग होने को मद्देनजर सीताराम पुत्र सघन लाल निवासी पलिया ईसानगर समेत रजनीश पुत्र माता प्रसाद,मोतीलाल पुत्र जियालाल,भारत पुत्र गुज्जर व दिनेश पुत्र रतीराम पर कार्रवाई कर न्यायालय धौरहरा भेज दिया। जिसको देख क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले अराजकतत्वों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय धौरहरा भेज दिया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,सिपाही सोनबीर सिंह,भूपेंद्र सिंह व अंकित राठी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ