आनंद गुप्ता
पलिया कला खीरी । नगर पलिया में होली के त्योहार को लेकर पलिया में बाजार सजे हुए हैं. बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारियों खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है. इस बाजार में कम कीमत वाली भी पिचकारी उपलब्ध है. साथ ही होली खेलने के लिए हर्बल गुलाल भी मार्केट में उपलब्ध है।
होली के मौके पर इस बार ऑटोमेटिक कलर गन मशीन के अलावा सबसे ज्यादा मोदी के मुखोटे और छोटा भीम के मुखौटे की डिमांड है, जो बच्चों को बेहद पसंद आ रहे हैं. मार्केट में हर किसी के हिसाब से सामान उपलब्ध है, जिसकी कीमत 50 रुपये से हजार रुपये तक है. बच्चों के लिए यहां पर कम कीमत वाली भी पिचकारी उपलब्ध है बच्चो के मेला रोड पर अग्रवाल फैंसी स्टोर पर कपड़े कुर्ता पैजामा टी शर्ट होली लिखी टी शर्ट कुर्ती प्लाजो जेंट्स टी शर्ट इत्यादि सामान उपलब्ध है बाजार में ऐसी कई आकर्षक चीजें उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत बेहद कम है व्यापारी गौरव गुप्तय ने कि बताया कि यह बाजार सैकड़ो साल पुरानी है और यहां पर हर समय रौनक रहती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ