गोंडा:रंग लगाने के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को चोटे आई, मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छपिया थाना क्षेत्र जालेपुर गांव में होली के दिन जमकर मारपीट हो गई। बताया जाता है कि एक पक्ष जब दूसरे पक्ष के घर पर पहुंच कर रंग लगाने लगाया, उसके बाद पुनः रंग घोल कर डालने जा रहा था, इसी दौरान घर के सदस्य ने उसे रोक लिया जिससे वह गिर गया, रंग लगाने के लिए आने वाले पक्ष ने समझा कि उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की जा रही है, इसी से दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गया।
मामले में पुरानी रंजिश का आरोप
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में रोहित यादव पुत्र श्री राम यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार के दोपहर ग्यारह बजे गांव में रहने वाले विपक्षी धर्मेन्द्र पुत्र सुग्रीव, सुग्रीव पुत्र भवानी भीख, रीमा पत्नी धर्मेन्द्र और मीरा देवी पत्नी सुग्रीव ने पुरानी रंजिश को लेकर मुझे गाली गुप्ता देते हुए लात मुक्का व लाडी डन्डा से मार पीट कर घायल कर दिया है। आरोप है कि बीच बचाव करने के लिए बालक राम व सहाब राम यादव आये तो उनको भी मार पीट कर जान माल की धमकी दिये है। मारने पीटने से काफी चोटे आई है।
घर चढ़ कर मारपीट
इसी मामले में दूसरे पक्ष के सुग्रीव भारती पुत्र भवानी भीख ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के श्रीराम यादव पुत्र राधिका प्रसाद, बालकराम यादव, राहुल यादव और रोहित यादव पुत्रगण श्रीराम यादव घर पर चढ कर आये , गाली गुप्ता देने लगे। मना करने पर मुझे लाठी डण्डा से मारने पिटने लगे। बचाने के लिए पत्नी मीरा देवी, लडका धर्मेन्द्र व बहन रीमा आई तो उन्हे भी लाठी डण्डा से मारे पीटे। आरोप है कि विपक्षियों के पिटाई से पत्नी सहित मुझे व लड़के को चोट आई है। विपक्षी जाते समये जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गाली दिए है।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर दोनों पक्ष के चार-चार लोगों के खिलाफ, मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ