डेस्क:हर्ष फायरिंग के दौरान गोली एक युवक के सीने में लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद अंतर्गत मटौध थाना क्षेत्र के बसीपुर गांव में संतान होने के उपरांत बरही समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजित समारोह में क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया था। जहां लोग गाजे बाजे पर झूम रहे थे, इसी दौरान सौरभ नाम के एक युवक ने जोश में आकर हर्ष फायरिंग कर दी, लेकिन चलाए गए असलहे को नियंत्रित नहीं कर सका। ट्रिगर दबते ही आसमान में चलाए जाने वाले असलहे ने, असलहा चला रहे युवक को झटका दे दिया, जिससे असलहा से निकलने वाली गोली, सीधे 20 वर्षीय प्रमोद पाल पुत्र जन्मपाल के सीने में लगी। युवक के सीने में गोली लगते ही हड़कंप मच गया। मौजूद लोग घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मामले में नगर क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात 10:30 बजे मटौध के वसीपुर गांव में घरेलू कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। इस दौरान सौरभ सिंह पुत्र श्याम सिंह ने हर्ष फायरिंग की, जिससे 20 वर्षीय प्रमोद पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले सौरभ सिंह पुत्र श्याम सिंह को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ