इसे भी पढ़ें 👇
गोंडा रूट डायवर्जन: कल रहेगा डायवर्जन, जानिए किस रूट से चलेगी गाड़ियां
गोंडा: आज सीएम योगी गोंडा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री गोंडा के विकास के पहिए को गति प्रदान करते हुए कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के मुताबिक 422 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। परियोजनाओं की कुल लागत 1689.46 करोड रुपए की बताई जा रही है। जिसमें 531.32 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होना है, वही 1158.13 करोड़ लागत वाले परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं को गति प्रदान करने में इन योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण से बल मिलेगा। परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण से गोंडा जिले के विकास को अद्वितीय गति प्रदान होगी।
सबसे ज्यादा इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 472.9 करोड़ की लोक निर्माण विभाग के 130 परियोजनाओं के अलावा 215.56 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति से संबंधित परियोजना,एवं नमामि गंगे की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में सीएम योगी चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत 281.71 करोड रुपए की परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।
सीएम योगी लोक निर्माण विभाग सेतु की 112.83 करोड़ की एक परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री लोकार्पण के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, कारागार विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग और पंचायती राज विभाग की विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।
शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं:
लोकार्पण के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 531.32 करोड रुपए के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। विकास की इन परियोजनाओं में सर्वाधिक रूप से लोक निर्माण विभाग से संबंधित 68 विकास परियोजनाएं शामिल है, जिनकी कुल लागत 310.14 करोड रुपए है। लोक निर्माण विभाग के सेतु 6 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, जिनकी कुल लागत 102.36 करोड रुपए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास, पशुपालन, समाज कल्याण, सिंचाई एवं जल संसाधन और कारगर सहित कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जिससे जिले के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
विस्तार विशेष
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
मैकेनाइजेशन योजना (कृषि विभाग)
रू0 1689.46 लाख लागत की कुल 422 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास ।
115813.43 लाख्स लागत की 291 परियोजनाओं का लोकार्पण:
स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोण्डा-28171.10 लाख (मेडिकल कालेज)। मिश्रौलिया चौराहा पर निर्माणाधीन 04लेन
उपरगामी सेतु-11283.51 लाख ।
जलजीवन मिशन योजना में 75 परियोजनाओं का निर्माण-21558 लाख।
लो०नि०वि० द्वारा 130 परियोजनाओं का निर्माण-47219.43 लाख
पर्यटन विभाग द्वारा गोण्डा-28171.10 लाख ।
53132.87 लाख लागत की 131 परियोजनाओं का शिलान्यास
कूड़ासन पेरा निहारा राजगढ़ मोतीगंज तक मार्ग का चौड़ीकरण 5521.39 लाख ।
नगर पंचायत परसपुर पेयजल पुर्नगठन-2661.47 लाख।
नगर पंचायत मनकापुर पेयजल पुर्नगठन-1153.89 लाख।
करनैलगंज परसपुर दुर्जनपुर बंधा मार्ग का निर्माण-7771.66 लाख ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ