डेस्क:गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा ने दिल्ली के द्वारका में संतोष मैरिज गार्डन में शादी के बंधन में बंध गए। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच यह विवाह संपन्न हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में गैंगस्टर दूल्हा और दुल्हन के रूप में लेडी डॉन के बैठने के लिए स्टेज को फूलों से सजाया गया है। काला जठेड़ी और अनुराधा स्टेज पर बैठे हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाला हुआ है।
शादी में चुनिंदा गेस्ट्स को बुलाया गया और 200 पुलिस वालों और 6 घंटे की पेरोल में काला जठेड़ी और अनुराधा ने सात फेरे लिए। लेडी डॉन ने अपने हाथों में गैंगस्टर के नाम की मेहंदी रचाई।
शादी के दौरान पुलिस हाई अलर्ट पर थी और अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडो तैनात किए गए थे। पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा भी लगा रखा था। आने वाले मेहमानों को फोन लेकर अंदर जाने की इजाजत नहीं थी।
सुरक्षा के इंतजाम:
शादी स्थल पर सुरक्षा बंदोबस्त करना और शांतिपूर्ण तरीके से शादी संपन्न करना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती था।
शादी के लिए संतोष गार्डन में बुकिंग की गई थी, गैंगस्टर के सुरक्षा की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन के जिम्मे दी गई थी।
गैंगस्टर की चुनौतियाँ:
काला जठेड़ी के गिरोह के लोगों की छवि और दुश्मनों के धमकियों के कारण, पुलिस ने चाकचौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया था।
सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का अंदेशा है कि हमले हो सकते है, इसलिए सुरक्षा बेहद कड़ी रही।
शादी के दौरान सुरक्षा के लिए जोरदार: गैंगस्टर के सुरक्षा की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन के जिम्मे दी गई थी, और इसके लिए विशेष सत्र न्यायाधीश ने दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जवाब सुनकर कस्टडी पैरोल को दिया गया था।
शादी की तिथियाँ समीक्षा के बाद निर्धारित हुई हैं। शादी में मेहमानों से अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों की होने के कारण, संतोष गार्डन में और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
काला जठेड़ी और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
शादी के दिन काला जठेड़ी को सुरक्षा के साथ-साथ गृह प्रवेश के लिए द्वारका कोर्ट से 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है, जिससे वह शादी के लिए संतोष गार्डन में जा सका।
शादी के दौरान विशेष ध्यान दिया जा रहा था ताकि किसी भी सुरक्षा की कमी न हो, और शादी संपन्न होने के बाद काला जठेड़ी को वापस तिहाड़ जेल पहुंचाने में कोई भी कठिनाई न आए।
विवाह के बंधन में बंधने के बाद गैंगस्टर को पुलिस वापस 4 बजे जेल लेकर गई। हालांकि गैंगवार की आशंका थी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ