Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फर्नीचर व्यवसाई के हत्या का खुलासा: जानिए किसने करवाई हत्या, पूरा मामला जानकर रह जायेंगे दंग



वेदव्यास त्रिपाठी 

डेस्क:फर्नीचर व्यवसाई के हत्या का खुलासा करने के दौरान पुलिस के सामने जो तथ्य आए वह हैरान करने वाला था। पुलिस ने जब मामले से पर्दा उठाना शुरू किया तब वह भी हैरान रह गई। मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

बता दे कि 21 मार्च को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत पट्टी थाना क्षेत्र बाईपास नगर पंचायत मोड़ पर सुबह 9:00 बजे युवक बाइक से लड़के को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया था।

सीसीटीवी फुटेज बनी अहम कड़ी

मामले की विवेचना के दौरान cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 शूटर को चिन्हित किया। इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्यों व सर्विलांस के जरिए पुलिस ने मुखबिर खास के सूचना पर, पीयूष पाल नाम के एक आरोपी को पट्टी थाना क्षेत्र के बरोखन नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना के दिन पहने गए जींस का पैंट बरामद किया। शेष तीन आरोपियों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार किया।

मृतक के बेटे ने करवाया हत्या

पुलिस की गिरफ्त में आए बाल अपचारी मृतक के बेटे ने बताया कि मुझे मेरे पिता खर्च के लिए रुपए देने से मना करते थे, गलत संगत में पड़ गया था, खर्चा करने के लिए कभी घर से गहने, तो कभी दुकान से पैसे चुरा लिया करता था। पिता मेरे ऊपर लगातार पाबंदी लगाते थे इसलिए अपने पिता से नाराज रहता था। अपने पिता की हत्या करवाने के लिए अपने दोस्तों से सहयोग मांगा, लेकिन सफल नहीं हुआ।

उधारी लेकर दी सुपारी 

पुलिस के मुताबिक बाल अपचारी ने बताया कि पिता की हत्या करवाने के लिए कुछ रुपए उधार ले कर कुछ रुपए अपने पास से जोड़ कर डेढ़ लाख रुपए पिता की सुपारी के तौर पर 3 शूटरों को दिया था। शेष बकाया रकम घटना के बाद देने के लिए कहा था।

गिरफ्तार आरोपी

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाल अपचारी के साथ जनपद के कन्धई थाना अंतर्गत तरदहा गांव के रहने वाले पीयूष पाल पुत्र भानू प्रताप पाल, पट्टी थाना अंतर्गत मेला ग्राउन्ड के रहने वाले प्रियान्शू उर्फ गोलू पुत्र संजय मिश्रा और पट्टी के कुम्हिया रहने वाले शुभम सोनी पुत्र स्व० साई लाल को गिरफ्तार किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे