कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के इमलिया में घर के बाहर पड़ा कूड़ा हवा के उड़ने को लेकर दो परिवारों में हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई हालात इतने खराब हो गए कि जमकर लाठी डंडे चल गए जिसमें दोनों परिवारों से चार लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने घायलों को सीएचसी खमरिया भेजकर इलाज के बाद मुक़दमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईसानगर क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी शमसुद्दीन के घर के बाहर पड़ा कूड़ा वाहन निकलने से उड़कर पड़ोसी इशहाक कमरुद्दीन व नईम के द्वार पर चला गया जिसको लेकर दोनों परिवारों में शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी डंडों से मारपीट के बदल गई। काफी देर तक चले लाठी डंडों में देखते ही देखते अमीना बेगम,फातिमा व शमसुद्दीन व इशहाक घायल हो गए। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने दोनों परिवारों के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खमरिया भेजकर इलाज शुरू करवाकर मिले प्रार्थना पत्रों के अनुसार मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान घायल समसुद्दीन ने बताया कि घर के बाहर पड़ी कुछ पॉलीथिन एक वाहन निकलने से उड़कर इशहाक के द्वार पर चली गई जिससे नाराज होकर सभी ने उनके घर पर धावा बोलकर मौजूद महिलाओं के साथ उन्हें भी लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टरी करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ