गोंडा:खाद्य सुरक्षा दल के छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, छापेमारी की सूचना मिलते ही आसपास के बाजारों के भी प्रतिष्ठानों के शटर गिर गए। सिटी मजिस्ट्रेट के अगुवाई में पहुंची टीम ने तीन नमूने एकत्र किए।
मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर तहसील क्षेत्र के झिलाही बाजार में कल एक होटल पर दो लोग छेना खाए थे। आरोप है कि दोनों लोगों को छेना खाने के बाद दस्त शुरू हो गया। इसके बाद मामले की शिकायत दूरभाष के जरिए उच्च अधिकारियों से की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा के अगवाई में जांच टीम का गठन कर दिया। शनिवार के दोपहर जांच टीम के पहुंचते ही व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया। झिलाही बाजार में छापेमारी की सूचना से मनकापुर बाजार सहित आसपास के होटल, किराना प्रतिष्ठानो के शटर गिर गए।
भरे गए नमूने
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट के अगुवाई में झिलाही बाजार के दीपक स्वीट हाउस व दीपक स्वीट हाउस के सामने संचालित प्रतिष्ठान जो दीपक स्वीट हाउस के द्वारा उनके पत्नी पूजा गुप्ता के नाम से पंजीकृत है एवं दीपक के पिता राम सूरत मोदनवाल के द्वारा संचालित की जा रही है, पर छापेमारी करके छेना चमचम, दूध और खोया का तीन नमूना लिया गया है।
बैरंग लौटी टीम
मुख्य खास सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कूड़ासन बाजार क्षेत्र में संचालित एक दूध डेयरी की भी शिकायत की थी। जहां पहुंची जांच टीम ने पाया कि उक्त डेयरी गोंडा जनपद के सीमा के उस पार पड़ोसी जनपद बलरामपुर में संचालित है। इसलिए बिना कोई जांच किए वापस लौटना पड़ा।
टीम में शामिल अधिकारी
छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत, डीओ अजीत मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, जयप्रकाश के साथ मनकापुर पुलिस बल मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ