Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

साढू साढू में मारपीट, आधा दर्जन घायल, घर ट्रेक्टर को किया आग के हवाले



 रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।जमीनी विवाद को लेकर साढू साढू में जमकर मारपीट हो गई, इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार तरबगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा घाट के मजरे सीरपुरवा गांव में दो रिश्तेदारों को ससुराल में सास ससुर के हिस्सा मिला हुआ है। जिसमें जमीन के हिस्सेदारी को लेकर दोनों साढू में गुरुवार के शाम मारपीट हो गया, मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। मारपीट होते हुए इतना बढ़ा कि एक दूसरे का नुकसान करने के उद्देश्य आग लगा दी गई। आग के चपेट में एक ट्रैक्टर भी आ गया।

एक पक्ष का आरोप

मामले में शांति पत्नी नवमी लाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि नगेश्वरपुरवा गांव के रहने वाले बिपक्षीगण  ब्रह्मानंद, रामानंद, सदानंद व पुल्लू पुत्रगण छेदीलाल जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे व जानमाल की धमकी देते हुए छप्पर में आग लगा दी जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया है। मारपीट में 4लोगो को चोटे आई है। 

दूसरे पक्ष का आरोप

वही इस मामले में ब्रम्हानंद पुत्र छेदीलाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के रमचेरापुर के मजरा अहिरन पुरवा गांव के रहने वाले बिपक्षीगण श्यामनरायन पुत्र फूलचंद व धौरहराघाट के मजरा सीरपुरवा गांव की रहने वाली श्याम नारायण की पत्नी, नौमीलाला पुत्र शिवरतन, शान्ता पत्नी नौमीलाल, विजय कुमार पुत्र नौमीलाल व रामदेव पुत्र बहादुर गुरुवार के शाम 4 बजे घर में घुसकर लाठी डन्डे से मारने लगे। घर पर खड़ा आयशर टैक्टर और घर में आग लगा दी जिससे घर में रखा भूषा, गेंहूँ, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। मारपीट में तीन लोगो को चोटे आई है।

बोले थानाध्यक्ष

इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष तरबगंज शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की मारपीट हुई है, दोनो तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया है जाँच करवाई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे