रुस्तम मिश्रा
सीतापुर की एलिया विकासखंड में कई ग्राम सभा में फर्जी हजारी लगाई जा रही है। केवल मास्टर रोल पर फोटो अपलोड कर दी जाती है और जमीनी हकीकत कुछ और बाया करती है रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक की मिली भगत से सरकारी धन का खुलकर बंदर बाट किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत अंगरासी में चल रहे मनरेगा कार्य गांधा तालाब से गोपाल गोपाल के खेत तक सर्व रे रेतू मार्ग निर्माण कार्य व गंधा तालाब की खुदाई वा कुसमहिया तालाब खुदाई कार्य में 12 मास्टर रोल में 92 श्रमिको की तो हाजरी लगाई जा रही और फोटो में 17 लेबर ही कार्य करते दिख रहें क्या कहा जाय की ज़िम्मेदारो की आंखो में पटी बंधी और रोजगार सेवक. प्रधान. व तकनीकी सहायक माल काट रहें।
ग्राम पंचायत कुचकापुर में भी खूब फर्जी हाजरी का खेल जारी है प्रधान तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक इक्का दुक्का फोटो खींच कर अपलोड कर केवल मनरेगा में फर्जी घोटाले का कार्य कर रहें है लगातार कुचककापुर ग्राम सभा में कार्य जारी है और जिम्मेदार ध्यान भी नही दे रहे
वही अगर बात की जाये रामपुर नयागांव की तो यहां तो रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक तो फोटो ही नही अपलोड करते और करते भी है तो केवल दो से तीन ही श्रमिक कार्य करते दिख रहें होते है।
सूत्रो की मानो तो रोजगार सेवक श्रमिको को सुबह बुला कर केवल फोटो अपलोड कर देते है और कार्य केवल पोर्टल पर चला करता हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है अब देखना है की कब खुलेगी जिम्मेदार अधिकारी की आंखे और कब खत्म होगा मनरेगा फर्जी का सिलसिला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ