वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: ब्लॉक संसाधन केंद्र सुखपाल नगर सदर द्वारा आयोजित एक्सपोजर विजिट के तहत बच्चों और शिक्षकों को प्रयागराज के लिए खंड शिक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एआरपी धर्मेंद्र ओझा ने बच्चों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी बच्चे अपने शिक्षकों का मोबाइल नंबर अपने पास रखें।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गोड़े, जैतीपुर कठार, राजापुर औवार, सुखपाल नगर और टेऊगा के 100 बच्चों, 10 शिक्षकों और दो एआरपी के साथ ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण हेतु प्रयागराज के लिए निकले बच्चों को कैप, टी-शर्ट और बैग देकर रवाना किया गया।
बच्चे अपने शिक्षकों के साथ संगम तट, आनंद भवन और कंपनी बाग का भ्रमण करेंगे। बच्चे अति उत्साहित नजर आए, जिनमें से कुछ ऐसे थे जो अभी तक इन स्थलों का भ्रमण कभी नहीं किए थे। बच्चों ने कहा कि अभी तक वे इनके बारे में सुनते थे, आज उन्होंने यहां आकर देखा। नई चीजें देखने को मिलीं।
कई बच्चे पहली बार आनंद भवन के अंदर गए और उस ऐतिहासिक स्थल को देखकर अति उत्साहित नजर आए। पहली बार संगम घाट देखकर बच्चों ने गंगा यमुना नदी के बारे में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। सभी ऐतिहासिक स्थलों पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव बच्चों के साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआरपी डॉक्टर नीलम सिंह, शशांक कुमार उमरवैश्य, विनय सिंह, जगदंबा प्रसाद, आनंद, गुलशन, कृष्ण वर्मा, उषा यादव आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ