गोंडा:पेड़ काटने के दौरान भयानक हादसा हो गया, इस हादसे में पेड़ काट रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। घटना होते ही लकड़ी ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार चौकी अंतर्गत चौबेपुर गांव के मजरे कलवा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय मनोज कुमार वर्मा पुत्र तुलाराम वर्मा मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुर गांव के मजरे मधपुर में एक खेत में लगे यूकोलिस्टिक का पेड़ काटने के लिए गए हुए थे। यूकेलिप्टस का एक पेड़ आधा कट चुका था, जिसे ट्रैक्टर से खींचकर गिराया जा रहा था। पेड़ को ट्रैक्टर से खींचने के दौरान पेड़ युवक के ऊपर गिर गया। यूकेलिप्टस के पेड़ से दबाकर मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि पेड़ को जब ट्रेक्टर से खींचा जा रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर का इंजन बंद हो गया, जिससे ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ सका और ट्रैक्टर पर सवार युवक पेड़ के नीचे आ गया। वही दुर्घटना होते ही लकड़ी ठेकेदार ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। लोगों ने मामले से ग्राम प्रधान को अवगत कराया, ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।वही मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी ने लकड़ी कटवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। मृतक के पत्नी के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ