गोंडा:कपड़ा व्यवसाई का उसके दुकान से 100 मीटर दूर रेलवे परिसर के बबूल के पेड़ के नीचे अधेड़ के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम से लिए भेज दिया। पुलिस घटना स्थल का बारीकी से मुवायना करने जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से सुबह गोंडा जनपद के थाना कौड़िया बाजार में कपड़े का व्यवसाय करने वाले 63 वर्षीय अशोक कुमार तिवारी पुत्र राम छबि का शव रेलवे परिसर में लगे बबूल के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। दुकानदार का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों की जमा हो गई। दुकानदारों में बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत रनियापुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार तिवारी के पुत्र पवन कुमार तिवारी को मामले से अवगत कराया। जिससे मृतक के घर में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कौड़ियां पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू करवा दिया।
बताया जाता है कि मौके को देखने में ऐसा लग रहा था कि मृतक में आत्महत्या करने के लिए प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर बबूल के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद शव का वजन रस्सी सह नहीं सकी, टूट गई। जिससे कारण से बाबुल के पेड़ से लटका हुआ शव रस्सी तोड़कर नीचे गिर गया।
मृतक के पुत्र के फौती सूचना पर कौड़ियां पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम से लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया है।
अशोक के मौत की सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए, रो रो कर कोहराम मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक मृतक के आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ