Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच: डीएम का औचक निरीक्षण, 2 संदिग्धों को किया पुलिस के हवाले



सलमान असलम 

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी बुधवार को एक्शन मोड में नजर आईं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव, कार्यालय भवन और परिसर की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


लेकिन जैसे ही डीएम कार्यालय में घुसीं, वहां दो संदिग्ध व्यक्तियों की घबराहट देखने लायक थी। डीएम ने तुरंत उनसे पूछताछ की। संदिग्धों के पास कुछ अभिलेख भी मिले, जिसके बाद डीएम ने उन्हें तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।


पेंशनर्स के लिए खुशखबरी:


डीएम ने वृद्ध महिलाओं द्वारा वृद्धावस्था पेंशन रुक जाने की शिकायतों का संज्ञान लिया। उन्होंने जनतादर्शन में प्राप्त वृद्धावस्था पेंशन के प्रार्थना-पत्रों की भी जांच की। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पेंशनर्स की समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाए।


कार्यालय में सुधार लाने के निर्देश:


डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय आने वाले लाभार्थियों, विशेषकर पेंशन लाभार्थियों से मित्रवत व्यवहार करते हुए पूरी सहानुभूतिपूर्वक ई-केवाईसी से संबंधित समस्या का तत्परता से समाधान कराया जाए। डीएम ने हिदायत देते हुए कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


डीएम के इस औचक निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों में अब डर का माहौल है। डीएम ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे