अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। होली पर डीजे की आवाज के तेज व धीमी करने को लेकर सगे भाईयों के बीच विवाद हो गया। घटना में एक महिला की मौत हो गयी। लीलापुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपी पुलिस द्वारा पकड़ भी लिये गये। लीलापुर थाना के गोविन्दापुर गांव में होली के दिन शाम पांच बजे डीजे की आवाज को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हो गया। गांव के लक्ष्मीकांत व उसके भाई शिव कैलाश के बीच कहासुनी बढ़ गयी। इस बीच लक्ष्मीकांत को अकेला पाकर व उसके पिता शिवकैलाश ने हमला बोल दिया। लक्ष्मीकांन्त की पत्नी कलावती 40 घर के बाहर बर्तन धुल रही थी। इस बीच पति की पिटाई देख वह बीचबचाव को पहुंच गयी। आरोपियों ने कलावती पर भी डण्डे से हमला बोल दिया। सिर में गंभीर चोट के चलते कलावती लहूलुहान हो गयी। आननफानन में परिजन उसे लेकर लालगंज ट्रामा सेण्टर आये। यहां चिकित्सकों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर शिवकैलाश तथा पत्नी संगीता व शिवकैलाश के पुत्र दीपक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमें में शिवकैलाश व संगीता को हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय का कहना है कि दीपक की तलाश जारी है, शीघ्र ही उसे भी हिरासत में लिया जाएगा। मृतका कलावती के दो बेटे आयुष 08 व शिवम 06 वर्ष है। कलावती की मौत से बच्चों को भी रोते बिलखते देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ