Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया में डीजे बजाने को लेकर मारपीट, आधा दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



गोंडा:डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ, दोनों पक्षों में कई लोगों को चोट आई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी और गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को छपिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया बुजुर्ग में एक बच्चे के जन्मदिन का आयोजन हुआ था। जिसमें डीजे बाजा बज रहा था। भोजन करने आए लोगों से डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीट हो गया। जिसमें दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

एक पक्ष का आरोप

खम्हरिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले रवि निषाद पुत्र बेनी प्रसाद ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे भतीजे का जन्मदिन था जिसमें डीजे बजा रहे थे, गांव के रहने विपक्षीगण राजेश, राजेंद्र और सूरज पुत्रगण भोला डीजे बजाने की बात को लेकर 10:30 बजे रात में गाली गुप्ता देने लगे। गाली देने से मना करने पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। बचाव में आए भाई राजू निषाद को पीटने के बावजूद जान से मार देने की धमकी दिए हैं।

दूसरा पक्ष

गांव के रहने वाले राजेश पुत्र भोला निषाद ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के राजू पुत्र बेनी प्रसाद के लड़के का जन्मदिन था। आयोजित जन्मदिन में भोजन करने गए थे, रात के 10:30 बजे डीजे बजाने की बात को लेकर विपक्षीगण राजू, रवि और राजा बाबू पुत्रगण बेनी प्रसाद गाली देने लगे, मना करने पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। बचाने के लिए सूरज, राजेंद्र व राजेंद्र की पत्नी सुषमा दौड़ी तो, विपक्षियों ने लाठी डंडे से उन्हें भी पीट कर जान माल की धमकी दी।

 मुकदमा दर्ज

दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर छपिया पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों के खिलाफ मारपीट गाली गलौज जान माल की धमकी का मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे