सलमान असलम
UP:आतंक का पर्याय बना भेड़िया महीने भर आतंक मचाने के बाद पिंजरे में कैद हो गया। अब तक भेड़िया के हमले से दो लोगों की मौत हो चुकी है। कड़ी मशक्कत के भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है।
बता दें कि बहराइच जनपद का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इस लिए बहराइच के अलग-अलग हिस्सों में वन्यजीवों के हमले प्रकाश में आते रहते हैं। लेकिन इधर कुछ दिनों से जनपद के सदर तहसील के लगभग चार गांव में भेड़िए ने आतंक मचा रखा था।बताया जाता है कि भेड़िया के हमले से अब तक लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं जबकि दो लोगों की भेड़िए के हमले से मौत हो चुकी है। जिसमें एक व्यक्ति का शव मिल गया था, जिसका बिसरा परीक्षण के लिए देहरादून भेजा गया था, लेकिन भेड़िए के हमले की शिकार हुई बच्ची का शव नहीं मिल पाया था।प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दो भेड़ियों को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। जिसमें नर और मादा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भेड़िया को पकड़ने के लिए टीमों का गठन करते हुए पिंजरा लगाया गया
था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ