ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा: जिला अंधता निवारण समिति गोंडा ने मंगलवार को प्राइमरी स्कूल बरवलिया करनैलगंज में आयोजित स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत 8 से 14 साल के बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य की जांच की। इस कार्यक्रम में नेत्र दोष पाए गए बच्चों को चश्मे की सलाह दी गई और अन्य बीमारियों के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह ली गई। नेत्र संबंधी गंभीर बीमारियों के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। नेत्रपरीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी ने यह सूचना दी।
उन्होंने बच्चों के नेत्र सुरक्षा के लिए खेलने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी और नुकीली चीजों से बचाव के लिए आगाह किया। आने वाले होली में रंगों से बचाव के लिए भी सावधानी की गई। साथ ही, मोबाइल फोन का सही तरीके से उपयोग करने के लिए और अत्यधिक गेम ना खेलने की सलाह दी गई।
अन्य ओर, करनैलगंज के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में निशुल्क नेत्र परीक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ की टीम ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया और उन्हें उचित परामर्श दिया। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ