डेस्क:बदनामी के डर से 18 वर्षीय इंटर की छात्रा ने घर के पास बने पानी के टंकी से कूद कर आत्महत्या कर लिया। मामले का पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि झांसी जनपद के मऊ रानी थाना क्षेत्र में कल होली के दिन एक लड़का छात्रा के घर में पानी पीने के लिए आया, और वह जब घर से निकल रहा था उसी के पीछे घर से लड़की भी बाहर निकल रही थी, जिसका छात्रा की सहेलियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। बताया जाता है कि वायरल पोस्ट में लिखा गया कि “यह है खुलेआम प्यार” जिससे छात्रा अवसाद में आकर घर के पास बने 50 फीट ऊंची पानी के टंकी पर चढ़ कर कूद पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की का पानी के टंकी से कूदते हड़कंप मच गया, परिजनों ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। छात्रा के मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जाता है कि लड़का और लड़की का घर से निकलने वाला वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वायरल किया गया था।
बोले पुलिस अधीक्षक
घटना के बाबत झांसी पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मऊरानी थाना क्षेत्र में कल एक लड़की पानी के टंकी से कूद गई थी, उसका इलाज कराया जा रहा था, इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। शव का पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। किस कारण से वह पानी के टंकी से कूदी है, मामले में साक्ष्यों की जांच की जाएगी। यदि परिवार वालों के तरफ से शिकायती पत्र दिया जाता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जांच के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ