ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। धारा 24 के तहत भूमि का सीमांकन करने के गए राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना चार लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने राजस्व कर्मियों की तहरीर पर बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
तहसील करनैलगंज में तैनात राजस्व निरीक्षक रामबहादुर पाण्डेय व क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश तिवारी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह रविवार को क्षेत्र के ग्राम हीरापुर शाहपुर में स्थित भूमि गाटा संख्या 25 व 30 का धारा 24 के तहत भूमि का सीमांकन करने गए थे। वादी मातादीन, सोनू शुक्ल व अर्जुन सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में स्थाई पत्थर से जरीब को जैसे ही आगे बढ़ाया तभी अचानक गांव के ही चार लोग पहुंचें और उन्हें अपशब्द व जानमाल की धमकी देते हुए जरीब व खसरा छीन लिया और धारा 24 की पत्रावली भी फाड़ डाले। जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की तहरीर पर रामप्रताप, करणप्रताप रूद्र प्रताप, उदयप्रताप पुत्रगण लालजी के विरुद्ध 353, 186,427, 504 व 506 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ