गोंडा:होली खेल कर लौटने के दौरान साइकिल सवार दो लोगों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दिया, जिससे किशोर की मौत हो गई व युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के भावनियापुर कला गांव के रहने वाले गंगाराम का 13 वर्षीय पुत्र इंद्रसेन और नगर कोतवाली क्षेत्र के बुधई पुरवा कर्बला का रहने वाला उमेश पुत्र संतोष साइकिल से सवार होकर कर्नलगंज के रिश्तेदारी से आ रहे थे, इसी दौरान चौपाल सागर के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 13 वर्षीय इंद्रसेन को मृत घोषित कर दिया। वही उमेश की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई। रोते बिलखते हुए परिजन अस्पताल पहुंच गए। दुर्घटना के बाबत मृतक किशोर के नाना ने नगर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में नगर कोतवाली क्षेत्र के बुधई पुरवा कर्बला गिर्द गांव के रहने वाले शिवनाथ पुत्र गया प्रसाद ने कहा है कि 13 वर्षीय उसका नाती इंद्रसेन और उमेश साइकिल से सवार होकर करनैलगंज के तरफ से गोंडा आ रहा था, इसी दौरान चौपाल सागर के आगे मदन नगरा मोड़ पर पीछे से करनैलगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दिया, जिससे दोनों साइकिल सवारों को गंभीर चोट आई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने इंद्रसेन को मृत घोषित कर दिया है। वही उमेश का इलाज जारी है।
मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ