बलरामपुर, 20 मार्च 2024: लकड़ी व्यापारी ने वन विभाग के रेंजर व वन दरोगा पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
कुशीनगर जनपद अंतर्गत कसया कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थनगर, नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के रहने वाले सुनील वर्मा पुत्र चन्द्रभान वर्मा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने ग्राम चरनगहिया में 300 सागौन के पेड़ खरीदे थे। इन पेड़ों को काटने की अनुमति के लिए उन्होंने वन विभाग में आवेदन किया था। जिसके लिए उनसे सिस्टम से आने के नाम लाखों रुपए की रिश्वत मांगी।
क्या है पूरा मामला
लकड़ी व्यापारी ने बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम चरनगहिया में सागौन के 300 पेड़ खरीदा था, जिसमे सागौन के वृक्षो के कटान हेतु वन विभाग में आनलाइन आवेदन किया गया। आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए रेंजर डीपी सिंह से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि सिस्टम के हिसाब से आओ। मामले तुलसीपुर वन यूनिट के वन दरोगा भरत प्रसाद सिंह से मिलने को कहा गया। वन दरोगा भरत प्रसाद सिंह ने पेड़ो पर रिपोर्ट लगाने के एवज में प्रति पेड़ एक हजार रूपये कुल तीन लाख रूपये की मांग की गई।
रिश्वत लेने के बाद लगाई रिपोर्ट
रिपोर्ट लगाने के नाम पर दो महीने तक दौड़ाते रहे, बाद में वन दरोगा ने फारेस्ट रेंजर से बात की, दो लाख पर रिपोर्ट लगाने पर तैयार हुए। जिसमे व्यापारी ने तीन बार में कुल 1,71,000/- रूपया वन दरोगा भरत प्रसाद सिंह को दिया गया है। भरत प्रसाद सिंह ने जब पैसा फारेस्ट रेंजर डीपी सिंह को उपलब्ध करा दिया तब रेंजर ने रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किया।
फिर भी चली बक्शीस
रेंजर के मोटी रकम डकारने के बाद कार्यालय के बाहर वन दरोगा को दो हजार रूपये तथा दरोगा के कहने पर पांच सौ रूपये चौकीदार को व पांच सौ रूपये आफिस में काम करने वाली महिला को दिया गया। इस प्रकार कुल एक लाख इक्हत्तर हजार रूपया दिया गया।
रिश्वत की मांग जारी
100 सागौन के पेड़ों की कटान हो जाने के बाद बाहर ले जाने के लिए पांच ट्रको की व्यवस्था की गयी थी। जिसके परिवहन परमिट के लिए प्रति ट्रक नौ हजार रूपये व निकासी के लिए प्रति ट्रक नौ हजार रूपये इस प्रकार से वन दरोगा भरत प्रसाद सिंह ने प्रति ट्रक अठारह हजार रूपये कुल नब्बे हजार रूपये की मांग की।
मुकदमा दर्ज
लकड़ी व्यापारी के शिकायती पत्र पर तुलसीपुर पुलिस ने वन विभाग के दरोगा व रेंजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ