Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सोती रही खोरहंसा पुलिस, शटर तोड़कर नगदी समेत मोबाइल पार कर दिए चोर



ए आर उस्मानी 

गोण्डा। होली की रात खोरहंसा चौकी पुलिस सोती रही और बेखौफ चोर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का शटर इत्मीनान से तोड़कर अंदर रखी नगदी समेत मोबाइल व अन्य सामान पार कर दिए। सबसे बड़ी बात यह है कि यह दुस्साहसिक वारदात पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर सुहेल मार्केट में स्थित उस दुकान में अंजाम दी गयी, जिसके ऊपर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक है और इसकी सुरक्षा के लिए ड्यूटी का दावा किया जाता है।



       कोतवाली देहात की खोरहंसा चौकी पुलिस की नाक के नीचे हुई चोरी की घटना ने रात्रि गश्त के दावे की पोल खोलकर रख दी है। बताते हैं कि खोरहंसा चौकी से महज कुछ कदम दूरी पर गोण्डा-अयोध्या हाईवे पर स्थित सुहेल मार्केट में मेराज मोबाइल शॉप है, जिसमें लगा शटर तोड़कर 25/26 मार्च की रात में चोर नगदी समेत मोबाइल व अन्य सामान चोरी करके चंपत हो गये और बगल में ही चौकी पुलिस सोती रही। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि सुहेल मार्केट में ऊपरी मंजिल पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक भी है, जहां रात में सुरक्षा के लिए गार्ड की ड्यूटी लगाए जाने का दावा किया जाता है। बताया जाता है कि दुकान का शटर काटकर अलग करने में कम से कम दो घंटा लगा होगा लेकिन इस बीच पास में ही स्थित चौकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी और डायल 112 भी नदारद रही। सुबह दुकान का शटर टूटा देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती में जुट गई। सूत्र बताते हैं कि पीड़ित दुकानदार पर भी पुलिस द्वारा दबाव बनाया गया। कुछ दलालों के जरिए चोरी की इस घटना को पुलिस द्वारा दबाने की असफल कोशिश भी की गयी लेकिन तब तक घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कस्बे के लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी की नाक के नीचे चोरी की घटना हो जाती है और पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास करती है। ऐसे में वह क्षेत्र में कैसे सुरक्षा व्यवस्था को संभाल पाएगी। हालांकि, इस घटना के संबंध में खोरहंसा पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है।

    इस संबंध में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह पुलिस लाइन में होली कार्यक्रम में थे। घटना के बारे में जानकारी नहीं है। पता करके बताता हूं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे