उत्तर प्रदेश: के गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप एक मिनी बस के हाईटेंशन तार के चपेट में आने से बस में सवार बारातियों के साथ भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। बस में लगी आग के चलते यात्रियों को बचाने में प्रशासन और पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई।
घटना के अनुसार, बस में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि बस पूरी तरह से जल गई। यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों को आग से झुलसा जाना पड़ा। पुलिस और प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में अच्छे इलाज के लिए तत्पर किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हजार रुपये की मदद की घोषणा की है। वह निःशुल्क उपचार करवाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले में तत्परता से काम करने का आदेश दिया गया है।
यह हादसा लोगों में आक्रोश और सुरक्षा की चिंता को भी उजागर करता है। पुलिस और प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य में तत्परता से काम किया जा रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है।
इस भीषण हादसे के बाद अस्पताल में चीख पुकार मचा हुआ है, वही शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ