अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में मंगलवार को राजनीति शास्त्र विभाग में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
19 मार्च को राजनीति शास्त्र विभाग के कक्ष संख्या 37 में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से आईक्यूएसी के करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वीए एवं एमए राजनीति शास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रखर त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉक्टर आशीष कुमार लाल असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र विभाग ने छात्रों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी । छात्रों ने कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों से टीजीटी, पीजीटी, यूजीसी, नेट, जेआरएफ, आईएएस, पीसीएस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में प्रश्न पूछे । प्रश्नोत्तरी के क्रम में चंदन मौर्य ने प्रवक्ता बनने एवं पंकज तिवारी पॉलिटिकल कंसलटेंट मोहम्मद शकील ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के संबंध में प्रश्न पूछा । इसके अलावा तन्मय मिश्रा, विनोद गुप्ता, खुशी, विकास कश्यप ने भी विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित सवाल किया जिसका कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सदस्य दिनेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र विभाग ने किया। डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र विभाग ने यूजीसी नेट, जेआरएफ एवं संदीप कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजनीति शास्त्र विभाग ने टीजीटी, पीजीटी एवं सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में छात्रों को बताया । डॉ मनोज सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र विभाग ने छात्र-छात्राओं को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं तथा उनसे संबंधित पुस्तकों के बारे में जानकारी दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ