अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के बघेलखंड सीमा चौकी क्षेत्र में शनिवार को सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
16 मार्च को बलरामपुर के भारत-नेपाल सीमावर्ती गांव बघेलखंड के प्राथमिक विद्यालय में नवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, के कार्यवाहक कमान्डेंट ऋषिपाल सिंह द्वारा सामाजिक चेतना कार्यक्रम का उदघाटन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अल्ताफ अली, एस.आई.बी प्रभारी तुलसीपुर ने नवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रदत्त खेल सामग्री का विद्यालय के बच्चो के लिए का वितरण किया । कमांडेंट ऋषिपाल सिंह ने विद्यालय के बच्चो को सशस्त्र सीमा बल के बारे में जागरूक किया । इसके अतरिक्त श्री सिंह द्वारा नसीमडीह गांव के थारू बस्ती के लिए सोलर लाईट का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर नीरज कुमार सिंह, उप कमान्डेंट, गुरुंग सीमा चौकी प्रभारी, विद्यालय के अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे । विद्यालय के शिक्षको तथा ग्रामीणो ने नवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाई जा रही इस प्रकार की मुहिम की प्रसंशा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ