अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के मनोविज्ञान विभाग एवं कैरियर काउंसिलिंग एन्ड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में मनोविज्ञान के स्मार्ट क्लास कक्ष में कैरियर निर्माण पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भविष्य में कैरियर निर्माण की दिशा में उठाये जाने वाले आवश्यक कदन की जानकारी दी गई।
21 मार्च को आयोजित व्याख्यान का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय ने करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास का विकास होता है। मुख्य वक्ता विभाग की प्रवक्ता अर्चना पाण्डेय ने मनोविज्ञान विषय से आगे कैरियर निर्माण के लिए आवश्यक जानकारी दी। वहीँ पूर्व छात्र व हाल ही में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण मनीष पाण्डेय ने भी नेट की तैयारी संबंधित जानकारी दी। प्रभारी मनोविज्ञान डॉ कृतिका तिवारी ने सभी का स्वागत तथा डॉ वंदना सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। व्याख्यान का संचालन डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ