अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में मंगलवार को युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केन्द्र व महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए जिसमें शिखा पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने दीप प्रज्वलित एव मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उपस्थित छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि इन युवा संसदों का उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना, अनुशासन की स्वस्थ आदतों को विकसित करना, दूसरों के दृष्टिकोण के प्रति सहनशीलता दिखाना और युवाओं को संसद की कार्य प्रणालियों एवं प्रक्रियाओं से अवगत कराना है। युवा संसद सक्रिय नागरिक होने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने और युवाओं के जुड़ाव एवं भागीदारी को बढ़ावा देने में भी मदद करती है। जिला युवा अधिकारी श्री यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया जबकि युवा केन्द्र के प्रशिक्षक जिलेदार पांडेय ने सभी का स्वागत किया। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यह युवाओं में नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देती है और उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने एवं इस क्रम में राष्ट्र निर्माण में योगदान करने में सक्षम बनाती है। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने नारी शक्ति, नए भारत की नई पहल,गरीब कल्याण, मन की बात, पीएम गति शक्ति, वोकल फॉर लोकल व स्पोर्ट्स इंडियाज सॉफ्ट पावर विषय पर अपने विचार रखे। निर्णायक विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र व कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ अनामिका सिंह, विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र डॉ प्रखर त्रिपाठी व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने तथ्यों व प्रस्तुति के आधार पर शिखा पाण्डेय को प्रथम,सुचिता द्विवेदी को द्वितीय , शुभी सिंह को तृतीय स्थान जबकि हर्षिता श्रीवास्तव को चतुर्थ व स्नेहा सिंह को पांचवें स्थान के लिए चुना । इस अवसर पर डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ आज़ाद सिंह,डॉ प्रमोद,डॉ दिनेश कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ पंकज श्रीवास्तव, श्रीनारायण सिंह व योगेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ