अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के के विशेष शिविर के छठवें दिन बलरामपुर देहात के रंजीतपुर गांव में एमएलके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर मे योग के माध्यम से शरीर को निरोग रखने के टिप्स सिखाकर सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित किया गया।
22 मार्च को आयोजित योग शिविर में योग शिक्षिका रेखा मिश्रा ने स्वयंसेवकों को प्राणायाम, शीर्षासन, चक्रासन सहित विभिन्न आसनों और योग से होने वाले लाभ को बताया। शिविर के द्वितीय सत्र में संयुक्त जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडे, अविनाश विक्रम सिंह, शिवेंद्र सिंह, अनुराधा तिवारी, सूर्य मणि त्रिपाठी द्वारा स्वयंसेवकों को एनीमिया, टीवी, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया से संबंधित जानकारी देते हुए उनके रोकथाम के उपाय बताया गया। महिला काउंसलर अनुराधा तिवारी ने स्वयंसेविकाओं से विशेष वार्ता कर उनकी समस्याओ का उपाय बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका ने काउंसलर अनुराधा तिवारी का बैच लगाकर स्वागत किया और एनएसएस मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडे सहित पूरी डॉक्टर्स टीम का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। स्वस्थ विभाग के अबिनाश सिंह ने स्वयंसेवकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने ग्रामीणों को जागरूक करें की उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में जाएं। बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के डॉ ऋषि रंजन पांडे ने भी योग तथा अध्यात्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र भट्ट ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ला ने स्वस्थ विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मनस्वी, ममता, मांडवी सहित सैंकड़ों स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ