अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी बी एस ई) द्वारा आयोजित सिल्वरजोल ओलंपियाड परीक्षा क़ी मेरिट मे स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है ।
15 मार्च 2024 को गत माह दिसंबर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा गत वर्ष दिसंबर माह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई सिल्वर जोन ओलंपियाड प्रतियोगिता का परिणाम प्रार्थना सभा में बच्चों से साझा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने प्रार्थना सभा मे बड़े ही हर्ष के साथ बच्चों को बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 10 डी के अथर्व गुप्ता, हर्षित मिश्रा एवं लक्ष्य पांडे ने राज्य स्तर पर संयुक्त रूप से पांचवा स्थान एवं इसी कक्षा के मनकीरत सिंह ने राज्य स्तर पर आठवीं रैंक हासिल कर विद्यालय एवं जनपद बलरामपुर का मान सम्मान बढ़ाया। श्रीतमा,अंशिका श्रीवास्तव,साईना मिश्रा,यशस्वी त्रिपाठी, स्वास्तिक चौधरी, विराट पटेल, आकर्ष श्रीवास्तव बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड एवं सिल्वर पदक प्राप्त किये। विद्यालय प्रतियोगिता संयोजक शिवम सक्सेना एवं वली आलम ने इस प्रतियोगिता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं निर्देशिका सुजाता आनंद ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विद्यालय की तरफ बधाई एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी, विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन, रेखा ठाकुर के साथ साथ लईक अंसारी, सामंतो, संजय तोमर, अखिलेश तिवारी व आरती सिंह सहित अन्य कई अध्यापक मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ