Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 24 मार्च को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी ने विद्यालय के लाइब्रेरियन अशोक शुक्ला के पुत्र अभिनव शुक्ला आई0आई0टी0 जैम 2024 गणित परीक्षा में आल इंडिया रैंक 516 प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बताया कि विद्यालय के लाइब्रेरियन अशोक शुक्ला के पुत्र अभिनव शुक्ला ने पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में हाईस्कूल सत्र 2018-19 मे 88़.80 प्रतिशत्, इंटरमीडिएट सत्र 2020-21 मे 94.60 प्रतिशत् से उत्तीर्ण किया था। छात्र अभिनव शुक्ला ने आईआईटी जैम 2024 गणित परीक्षा में आल इंडिया रैंक 516 प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।


बताते चलें कि विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी के पुत्र इं0 आकाश तिवारी (विद्यालय के सह निर्देशक एवं विद्यालय के प्रथम बैच सन् 2015-16 के गणित के छात्र) ने आईआईटी गेट 2024 गणित परीक्षा में आल इंडिया रैंक 517 रैंक प्राप्त करनें एवं छात्र अभिनव शुक्ला ने आईआईटी जैम 2024 गणित परीक्षा में आल इंडिया रैंक 516 प्राप्त करने पर दोनों छात्रों को बुलाकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी ने स्वर्ण पदक पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस खुशी के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक डॉ0 तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित अध्यापक त्रिलोकी नाथ शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, डी0पी0 यादव, विश्वनाथ तिवारी, संदीप यादव, कपिल, शालिनी शुक्ला, एमएस पाण्डेय, अभिषेक जायसवाल, खुशबू तिवारी, उमेश, अनूप शुक्ला, आदर्श पाण्डेय, लता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, पूनम चौहान, रेशू तिवारी, नीलम श्रीवास्तव, उमा तिवारी, एके तिवारी, राजमणि तिवारी, कहकशां, उर्वशी शुक्ला, किरन मिश्रा, रीना श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, कृष्णा गुप्ता व भानू यादव सहित उपस्थित सभी लोगो ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे