अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीज कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
18 मार्च को बलरामपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर में एमएलके पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा चल रहे विशेष शिविर के द्वितीय दिन को प्रथम सत्र में शिविर स्थान के आसपास मंदिरों, स्कूलों और कई सार्वजनिक स्थानो पर स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। द्वितीय दिवस मे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिद्दार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व डीन (समाजशास्त्र) डॉ अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता बहुत ही आवश्यक है। स्वच्छता को अपनाने से बीमारियां निकट नहीं आती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनस्पति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जेपी तिवारी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान एनएसएस के मुख्य कार्यक्रमाधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में छात्र छात्राओं के साथ गांव के लोगों ने भी प्रेरित होकर सहयोग किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ल, डॉ जितेंद्र भट्ट व डॉ अनामिका सिंह सहित अम्बुज भार्गव, सौरभ तिवारी, हर्षितधर द्विवेदी सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ