Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भौतिक विज्ञान विभाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 13 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में प्रातः 11:00 बजे भौतिकी विभाग के स्मार्ट क्लास में कैरियर अपरिच्युनिटीज इन फिजिक्स एण्ड दियर प्रीपिरिएशन विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम मुख्य रूप से आईक्यूएसी के कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएससी एवं एमएससी भौतिकी विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० जेपी पाण्डेय की उपस्थिति में की गई। सर्वप्रथम भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० एके द्विवेदी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा प्राचार्य जी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत विभाग में किया। कार्यक्रम का संचालन इस प्रोग्राम की समन्वयक डॉ० हेमा, असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी विभाग ने किया।



कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ बसंत कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग ने पीजीटी, टीजीटी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम, महत्वपूर्ण पुस्तकों तथा ऑनलाइन सेवा में उपलब्ध सामग्री की विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को बताई। मुख्य वक्ता डॉ हेमा ने बताया कि भौतिक विज्ञान विषय पर आधारित कई वैज्ञानिक पद ऐसे हैं जिनमें छात्र छात्राएं अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे सीएसआईआर, यूजीसी, नेट, जेआरएफ, गेट, जेस्ट टीआईएफआर की तैयारी हेतु आवश्यक पुस्तकों की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु, भौतिकी विभाग के प्रियांश पाण्डेय ने जीआरई तथा टीओईएफएल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी बच्चों को दी। ज्ञातव्य हो की इस प्रकार के बहुआयामी कार्यक्रम के आयोजन से छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायता प्राप्त होती है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग प्रो० आर० के० सिंह, आई०क्यू०ए०सी० को ऑर्डिनेटर प्रो० तबस्सुम फरकी, मुख्य नियन्ता प्रो० पी के सिंह तथा भौतिकी विभाग के अन्य शिक्षकगण डॉ० आलोक शुक्ल, मंजिता यादव, कमलेश चौरसिया तथा कु० अपूर्वा सिंह, श्री योगेश कुमार शुक्ल उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम के समापन के उपरान्त समन्वयक डॉ हेमा ने प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे