Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विकासखंड सदर बलरामपुर के ग्राम पंचायत बलरामपुर देहात के मजरा ग्राम रंजीतपुर में आयोजित किया जा रहे सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।


20 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में चौथे दिन प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजीव मौर्य, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक व स्वीप नोडल गोविन्द राम, स्वीप कोऑर्डिनेटर व नोडल अधिकारी एन एस एस डॉ राजीव रंजन ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


रैली एन एस एस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह, डॉ रमेश शुक्ल व डॉ जितेन्द्र भट्ट की अगुवाई में ग्राम रंजीतपुर के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदान से होने वाले महत्व को समझाया। मुख्य अतिथि सीडीओ श्री मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए।


उन्होंने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एन एस एस के स्वयंसेवकों- स्वयंसेविकाओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए आह्वान किया कि आप लोग आगे बढ़कर सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया है और हम सभी को इस अधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र को विकास की ओर ले जाने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।


स्वीप नोडल डीआईओएस गोविंदराम ने सभी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं से वोटर बनने की अपील की और उन्हें ऑनलाइन वोटर बनने के लिए प्रेरित किया। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन ने कहा कि वोट हम सबको बराबर बनाता है । यह एक ऐसी चीज़ है जो जाति, धर्म या वर्ग के बीच भेदभाव नहीं करती। हम सब देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मतदान करने का अवसर कभी न चूकें क्योंकि यह हमारे देश के लिए हमारा योगदान है।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ आलोक शुक्ल ने सभी का स्वागत किया। द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन कर स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं के विचार आपस मे साझा किए गए।


इस अवसर पर महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान सहित एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे