अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 13 मार्च को एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र इग्नू लखनऊ एवं एम एल के पी जी कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र 2781 के संयुक्त तत्वाधान में इग्नू के छात्र छात्राओं को विकसित भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात एवं आसाम में 3 सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखे जाने का जीवंत प्रसारण दिखाया गया । साथ ही एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। 13 मार्च भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और डिजाइन के वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने में एक ऐतिहासिक दिन होगा। भविष्य की ओर एक बड़ी छलांग, ये इकाइयाँ भारत को अर्धचालक और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स घटकों में आत्मनिर्भर बनाने की नींव को मजबूत करेंगी, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, डिजाइन, चिप निर्माण में भारत के नेतृत्व को मजबूत करेंगी । साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी नौकरियां पैदा करेंगी । कार्यक्रम का संचालन, इग्नू अध्ययन केंद्र की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिका डॉ मनोरमा सिंह एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एम एल के पी जी कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ आलोक शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में इग्नू के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ