जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नाकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को विकासखंड सदर बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुर में चल रहे शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में स्वयं सेवक व सेविकाओं ने गांवों में जाकर परिवारों के बारे में सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक जानकारी ली तथा सर्वे रिपोर्ट तैयार किया।
19 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा ग्रामीणो के सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक स्थिति का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया गया तथा द्वितीय सत्र में बनाई गई रिपोर्ट पेश की गई । द्वितीय सत्र में ही निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ने बताया की मंगलवार को महमदपुर, टिकुईया, व डिहवा सहित चार गांवो में छात्र छात्राओं ने जाकर आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण किया है। ग्रामीणों से उनके आय के स्रोत, खर्चों और बचत, शिक्षा पर खर्च, चिकित्सा पर खर्च, लाइफ स्टाइल सहित अन्य के बारे में जानकारियां जुटाई गई हैं। सरोजिनी नायडू टोली के लीडर अम्बुज भार्गव ने बताया की आज गांवो में डोर-टू-डोर सर्वे कर महिलाओं और बुजुर्गों से चर्चा की गई है । समाज में हो रहे लिंग भेदभाव, भ्रूण हत्या और बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर जागरूक किया गया तथा महिला उत्थान के लिए सरकारी प्रयासों की भी जानकारी दी गई है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल, डॉ जितेन्द्र भट्ट, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह, शिवानंद पांडेय व डॉ संतोष यादव सहित स्वयंसेविकाएं और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ