अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज मे वाणिज्य विभाग एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का एक दल औद्योगिक व शैक्षिक भ्रमण पर शुक्रवार को गया था। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक क्षेत्र व वन्य जीवों के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय के निर्देशन व विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ एस के त्रिपाठी की अगुवाई में वाणिज्य संकाय के एम कॉम चतुर्थ समेस्टर के छात्र छात्राओ का एक दल औद्योगिक भ्रमण विजय फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड आसाम रोड कल्पीपारा बहराइच मे हुआ, जिसमे छात्रों ने पास्ता, सेवइ, मसूर दाल, मैक्रोनी एवं सोयाबिन सहित अन्य कई खाद्य सामग्रियों का उत्पादन किन प्रक्रियाओ से होकर गुजरता है के बारे मे जानकारी प्राप्त की । इसके साथ विपणन प्रक्रिया, ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं लेबलिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । इन वस्तुओं का किन-किन देशों में निर्यात किया जाता है और इन वस्तुओं का देश में किन राज्यों में निर्यात किया जाता है के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । इसके साथ-साथ प्रति दिन कितना टन उत्पादन होता है और प्रति किलोग्राम कितनी लागत आती है के बारे मे छात्रों ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की। विजय फूड लिमिटेड के प्रबंधक एवं उनके कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा । उन्होंने छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की । इसके पश्चात भ्रमण दल टूर एवं ट्रैवेल मैनेजमेंट के लिए कतनिर्याघाट वन्य जीव प्रभाग के लिए रवाना हुआ छात्रों ने वहां पर भ्रमण के लिए आने वाले आगन्तुको के रहने की व्यवस्था एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में जाना । प्रतिदिन कितने व्यक्ति घूमने आते हैं और वहां पर उनके ठहरने की क्या व्यवस्था है, उससे कितनी धनराशि उत्तर प्रदेश शासन को हो रही है तथा उसकी और कितनी संभावनाएं हैं के बारे में जानकारी रेंजर से प्राप्त की। रेंजर का सहयोग सराहनीय रहा । उन्होंने छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया । डॉ एस के त्रिपाठी प्रभारी वाणिज्य संकाय ने सभी के सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ के के सिंह, डॉ केपी मिश्र, डाॅ पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं प्रेम शंकर यादव ने छात्रों को सहयोग प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ