अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एमएलके कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई से जुड़े छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
14 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली पूरब टोला, बड़ा पुल और मेजर चौराहा से होते हुए महाविद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली में छात्र, छात्राएं मतदाता जागरूकता बैनर व तख्ती लिए लोगों को मतदान करने हेतु जागरुकता स्लोगन व नारे लगाते चल रहे थे। डॉ आलोक शुक्ला ने मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। सभी बच्चे अपने घर और पड़ोस के लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए जागरूक करे। इससे शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी। युवा व महिला मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। रैली का नेतृत्व एनएसएस मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक कुमार शुक्ला, डॉक्टर रमेश कुमार, डॉ अनामिका सिंह एवं डॉ जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ