अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज मैं संचालित एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई की ओर से चल रहा सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शनिवार को समापन हो गया ।
23 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको बहुत आनंदित किया। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों से शिविर में सीखी गई बातों को जीवन में उतारने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ अजय शुक्ल ने स्वयं सेवक और स्वयंसेवकों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाई। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सबका मन मोह लिया। एनएसएस गीत पर प्रस्तुति के बाद छात्राओं ने एक लघु नाटक "शराब सेहत के लिए हानिकारक है" के माध्यम से जागरुक किया, जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र भट्ट ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय शुक्ला ने स्वयंसेवकों से अपील कर कहा शिविर में जो सिखा है, वह उस पर पुरी तरह से अमल करे। तभी उसका फायदा होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य नियंता डॉ पीके सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छा करने व सीखने की प्रेरणा मिलती है। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अच्छी प्रस्तुति दी जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने सलाह दिया कि शिविर में जो कुछ भी सिखाया गया छात्र-छात्राएं उसे अपने जीवन में उतारे, और अनुशासन में रहकर आगे बढे। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य तभी सफल होगा। विशिष्ठ अतिथि सूर्य मणि त्रिपाठी ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति जागरुक करना है। इसलिए हमारे अंदर सेवा की भावना होनी चाहिए, सहयोग करना की भावना होनी चाहिए। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने कहा कि सात दिनों तक अच्छा कार्य करने के लिए बच्चे बधाई के पात्र है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्रा ममता शुक्ला ने सात दिवसीय रिपोर्ट पेश किया। इस अवसर महाविद्यालय के डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, डॉ पीएन पाठक, डॉ शिव महेंद्र, डॉ डीके मौर्या, डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ राम रहीस, डॉ कमलेश सहित अम्बुज भार्गव, गरिमा सिंह, मांडवी, शिवांशी, प्रियांजली मोदनवाल व अनुप्रिया सहित अन्य स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाए मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ