अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर के राजस्व ग्राम शेरूपुर में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम मे करुणा फेलो पूर्णिमा तिवारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की समुचित जानकारी दी गई। साथ ही रूढ़िवादी चीजों से दूर रहने के लिए सलाह दिया गया । उन्होंने महिलाओं को अपने खान-पान में हरे पत्तेदार सब्जियां, मोटे अनाज शामिल करने की बात कही। साथ ही सारे एएनसी चेकअप एवं टीकाकरण समय पर करवाने की सलाह दी। इस दौरान पुष्पा देवी, वंदना मिश्रा, आराधना सिंह व श्वेता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ