अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी के जवानों ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो नेपाली महिला तस्करों को 9.7 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
एसएसबी 50वीं वाहिनी मुख्यालय से 12 मार्च को मिली जानकारी के अनुसार एल पी उपाध्याय कमांडेंट 50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन में समवाय बढ़नी भारत नेपाल सीमा पर विशेष चेकिंग के दौरान 9.7 किलोग्राम चरस की बरामदगी की गयी है। मुखबिर की सूचना के अनुसार नेपाल से 2 महिलाएं बॉर्डर रोड से बढ़नी की तरफ आ रही थी, जिनके पास चरस होने की जानकारी एसएसबी को मिली थी । एसएसबी के जवानों ने मुस्तैदी के साथ आने जाने वालों से पूछताछ तथा समानो की जाँच शुरु कर दी और जल्द ही उन्हें सफलता भी मिल गयी । नेपाल की शिवगढी, चंद्रोटा निवासिनी राजकुमारी उम्र 36 वर्ष तथा थावर रोल्पा निवासिनी गूढा उम्र 40 वर्ष के पास से 9.7 किलोग्राम चरस की बरामदगी की गयी। पूछताछ में उन्होंने बताया की उन्हें ये वस्तु दिल्ली पहुंचाने के बदले में 50 हजार रुपये मिलते और इससे अधिक उन्हें कोई जानकारी नही है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति उनके पास आया और कहा की इस वस्तु को दिल्ली पहुंचा दो तुम्हें 50 हजार मिल जायेंगे ।सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम में सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार, निरीक्षक भूपेंद्र, उप निरीक्षक अंकित, आरक्षी महिला वर्षा जोशी और रुपाली के साथ शशांक सिंह, सभा शंकर यादव शामिल रहे। खबर लिखे जाने तक दोनों महिलाओं को गिरफ़्तर कर ढेबरूआ थाने में भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ