Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...खेल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 20 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के ‘‘एथलेटिक्स एवं ताइक्वाड़ो‘‘ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के टीम कोच अमित राणा के संरक्षता में बलरामपुर स्टेडियम में एथलेटिक्स में खेलने के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोविन्द राम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर के दिशा निर्देशन में दिनेश कुमार जिला क्रीडा अधिकारी, कमाल अहमद उप क्रीडा अधिकारी, प्रवेश रावत उसू के उप क्रीडा अधिकारी के नेतृत्व में प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई।


‘‘एथलेटिक्स एवं ताइक्वाड़ो‘‘ प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में गौरव मिश्रा, हर्ष सिंह, अंकित चौधरी, हेमंत रावत, ओम गुप्ता, आयुश सिंह, आर्यन गुप्ता, प्रभात तिवारी, रूद्राक्ष गोस्वामी, विवेक गौतम, आराध्या श्रीवास्तव तथा स्नेहाशीष श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में 400 मी0 मे पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के छात्र विवेक गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में ताइक्वाड़ों प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम भार वर्ग में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रा को हराकर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज की छात्रा आराध्या श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान तथा इसी क्रम में 52 किलोग्राम भार वर्ग में डिवाइन पब्लिक स्कूल को हराकर पायनियर पब्लिक स्कूल की छात्रा स्नेहाशीष श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एथलेटिक्स किट पुरस्कार में देकर सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मो0 सुहेल जिला क्रीडाधिकारी, वीरेन्द्र यादव पी0टी0आई0, प्रिसं सिंह पी0टी0आई0, संदीपिका रावत पी0टी0आई0, रवी मौर्या क्रीडा सहायक, कृष्णा पाल ताइक्वाड़ो प्रशिक्षक तथा विद्यालय कोच अमित राणा आदि उपस्थित रहे। ‘‘एथलेटिक्स एवं ताइक्वाड़ो‘‘ प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे