अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में 14 मार्च को जगद्गुरु श्री शंकराचार्य व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा । भारतीय भाषा समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुदानित तथा महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर द्वारा आयोजित जगतगुरु श्री शंकराचार्य व्याख्यान माला में मुख्य प्रवाचक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं पूर्व विभाग अध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग प्रोफेसर द्वारका नाथ, एमएलके पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष संस्कृत विभाग डॉक्टर माधव राज द्विवेदी तथा मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी देवरिया के सहायक आचार्य दर्शन शास्त्र विभाग डॉक्टर श्रीनिवास शुक्ला द्वारा उद्बोधन किया जाएगा ।
आयोजक मंडल के श्री प्रकाश मिश्रा ने जानकारी दी है कि व्याख्यान माला में जगद्गुरु शंकराचार्य आध्यात्मिक एवं भाषाई एकता के वाहक, भारत की एकता और एकात्मता में जगतगुरु शंकराचार्य का योगदान, जगतगुरु शंकराचार्य के दर्शन में भारतीय एकात्मता और भाषण, जगतगुरु शंकराचार्य एवं भारत की एकात्मता, जगतगुरु शंकराचार्य के दर्शन एवं कार्यों के व्यापक विमर्श में लाना एवं युवाओं के मध्य लेकर जाना, जगतगुरु शंकराचार्य के दर्शन एवं जीवन कार्य में संस्कृति एवं भारतीय भाषाओं की भूमिका को समझना व देश की एकात्मता एवं संस्कृत भाषा के महत्व पर विशेष रूप से पर चर्चा की जाएगी । इसके अलावा जगद्गुरु श्री शंकराचार्य पर विस्तार से चर्चा होगी । व्याकरण माला में लगभग 300 प्रतिभागियो के सम्मिलित होने की संभावना है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ