अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बनाए जाने वाले मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास हेतु 15 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है । जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन तथा तथा मा पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है ।
12 मार्च को जिलाधिकारी अरविंद सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार व एसडीएम राजेंद्र बहादुर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा कार्यदाई संस्था के इंजीनियरो ने मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और साफ सफाई करवाया । बताते चलें की मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था । राज्य विश्वविद्यालय सदर विकासखंड के बलरामपुर बैजपुर मार्ग स्थित कोयलरा ग्राम सभा में किया जाना प्रस्तावित है जिसका भूमि पूजन भी जिला प्रशासन ने करके भूमि पर कब्जा भी प्राप्त कर लिया है । जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने जानकारी दी है कि सभी किसानो के जमीन का मूल्य दे दिया गया है और पूर्ण जमीन का बैनामा भी कराया जा चुका है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित एक दिवसीय दौरे के दौरान राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास प्रस्तावित किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ