अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज में मंगलवार को कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा इनवाइटेड टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
12 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में बीएड विभाग में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा ''करियर अपॉर्चुनिटीज एंड गाइडेंस फॉर बी एड स्टूडेंट्स'' विषय पर इनवाइटेड टॉक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में एलेन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा, राजस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर मनोज राय ने अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के कई मूल मंत्र देते हुए कहा कि खुद से निश्चय किए गए लक्ष्य पर सकारात्मक रहकर कार्य करना चाहिए तथा किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए वॉइस माड्यूलेशन बहुत जरूरी बताया। उन्होंने एलेन इंस्टीट्यूट कोटा, राजस्थान में नीट की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की गतिविधियों से परिचय कराया कि वे लोग किस तरह तैयारी करते हैं। उन्होंने बीएड पाठ्यक्रम को व्यक्तित्व विकास तथा कैरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राम रहीस, असिस्टेंट प्रोफेसर बी. एड. विभाग ने बीएड के विद्यार्थियों को बीएड की विभिन्न क्षेत्रों में करियर अपॉर्चुनिटीज के बारे में विस्तार से बताया। सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. बसंत कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को टीजीटी व पीजीटी में सफल होने के गुरु मंत्र दिए। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत बी एड की छात्राओं रुचि चौधरी, अर्चना मौर्य एवं पल्लवी वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। कल्पना पांडे, आकांक्षा वर्मा व पल्लवी वर्मा ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गया । डॉ. सीमा सिंह ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. राम रहीस ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीएड के लगभग 65 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ