अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज के बीबीए विभाग द्वारा आयोजित आमंत्रित व्याख्यान कार्यक्रम मे बी.एससी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओ के लिए आयोजित इस व्याख्यान को सम्बोधित करते हुए डा० राहुल विशेन ने कृषि फार्म प्रबन्धन के तरीके, लाभ एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा0 राहुल विशेन ने कृषि आय बढोतरी, कम लागत, समय प्रबन्धन, ट्रेंडिग, फसलो के उत्पादन, संकर बीजो के प्रयोग, उच्चतम गुणवत्ता के फसलो, अतिस्पर्धात्मक खेती, ग्रीन हाउस मे खेती पर बल दिया।
साथ ही यूनीक खेती, कस्टमर ट्रेडिंग स्थान चयन, बाजार की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान की। राहुल जी ने श्री अन्न अनाज की बढ़ती लोकप्रियता पर भी चचर्चा की । उन्होंने बताया कि आज पूरे विश्व में मोटे अनाज की उत्पादन पर बल दिया जा रहा है । उन्होंने फार्म मेनेजमेण्ट के अर्न्तगत अधिक मांग एवं लाभकारी फसलो की खेती से होने वाले काम के बारे में बताया। एक बड़ी समस्या अवारा पशुओ से होने वाले नुकसान, खराब मौसम के कारण उत्पादन में कमी फसल बीमा योजना आर्गेनिक खेती को भी फार्म मेनेजमेण्ट का हिस्सा बताते हुये इनसे छुटकारे के तरीको के बारे में चर्चा की। व्याख्यान को विभागाध्यक्ष सीड टेक्नोलोजी डा० राजन प्रताप सिंह व असिटेण्ट प्रोफेसर डा० पंकज कुमार गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विभागीय सहयोगी मिथिलेश मौर्या, छात्र एव छात्राओ में प्रमुखता से अमन, जैद, मन्तशा, बुशरा, मनीष, सर्वजीत, नृति, कंचन, इश्मिता, हर्षवर्धन, शिवानी व अमित सहित कई छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ