अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 12 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-5 व 6 के छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय के अध्यापिका एवं अध्यापक शिखा पाण्डेय व मणिशंकर पाण्डेय ने विज्ञान विषय पर आधारित हवा के लक्षण एवं मिश्रण तथा आमिश्रण पदार्था के बारे में प्रयोगात्मक विधि से बताया। शिखा पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि जैसे कि हम सभी जानते है कि हवा के कई लक्षण होते है जैसे हवा जगह घेरता है, हवा में भार होता है, हवा का कोई रंग नही होता है, हवा को हम देख नही सकते केवल महसूस कर सकते है, परन्तु विज्ञान इसे कहने से नही बल्कि प्रयोगात्मक विधि से ही साबित करता है कि हवा में यह सारे गुण मौजूद होते है।
इसी प्रक्रिया के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे गुब्बारो को फुलाया और देखा कि हवा पिचके हुए गुब्बारे को एक नया आकार मिला जिससे यह साबित होता है कि हवा जगह घेरती है। दूसरे परीक्षण को बच्चे करते हुए यह पता लगाये कि जिस गुब्बारें मे हवा है उसका भार ज्यादा है तथा जिस गुब्बारे में हवा नही है उसका भार कम है। अध्यापक मणिशंकर पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जब कोई प्रक्रिया आप प्रयोग की विधि से करेंगे तो वह आसानी से सीख जायेंगे तथा वह आप अपने पूरे जीवन में नही भूलेंगे। जब आप विषय को रट के पढ़ते है या याद करते है तो कुछ समय पश्चात् आपके मस्तिष्क से उतर जाता है, परन्तु प्रयोगात्मक विधि में ऐसा नही होता है। जब आपसे कोई कहता है कि पानी तेल के साथ मिश्रित नही होता है तथा ग्लिसरीन पानी के साथ मिश्रित होता है तो यह आप सभी को पता होता है कि यह सच है परन्तु ऐसा क्यों होता है। यह केवल प्रयोग विधि से ही साबित किया जा सकता है। विज्ञान हमेशा परीक्षण पर किसी तथ्य को सही साबित करता है। हवा के लक्षण एवं मिश्रण तथा आमिश्रण पदार्था के बारे में प्रयोगात्मक विधि से छात्र-छात्राओं को जानकारी देने पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने अध्यापक व अध्यापिकाओ की उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ