कमलेश
खमरिया खीरी:बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में शासन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार बुधवार को ईसानगर ब्लॉक में 40271 नामांकित बच्चों की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा शुरू होने से पहले समस्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने पेपर संलग्न कर बच्चों के बैठने की व्यवस्था आदि कार्य मे जुटे रहे।
परिषदीय विद्यालयों में पूर्व में जारी परीक्षा समय सारिणीं के अनुसार बुधवार को ईसानगर के समस्त 171 स्कूलों में सुबह 9 बजे से वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। इस दौरान ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि उनके ब्लॉक में 105 प्राथमिक,49 कम्पोजिट व 17 उच्च प्राथमिक स्कूलों में 40271 बच्चे नामांकित है, जिनकी परीक्षा करवाने के लिए प्रश्न पत्र व कापियों की व्यवस्था एक दिन पहले ही करवाकर समस्त अध्यापकों को समय से परीक्षा करवाने के निर्देश दिए गए थे,उन्हीं निर्देशों के अनुसार आज से दो पालियों में परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इस दौरान संविलयन विद्यालय सिरसी के शिक्षक विनय वर्मा व मटरिया के विमल बरनवाल समेत सुधीर मिश्रा, लालता बाजपेई,रमेश चंद्र नागर ने बताया कि आज आज प्राथमिक कक्षाओं मे बच्चों का ओरल(मैखिक) व हिंदी की परीक्षा करवाई गई है,वहीं जूनियर में पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में कला और संगीत की परीक्षा करवाई गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ