वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: ब्लाक गौरा के बी आर सी, संडीला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम "52 सप्ताह गतिविधि कैलेंडर मैनुअल आधारित आंगनबाड़ी क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण" का समापन हो गया। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी गौरा, अमित दुबे और सी डी पी ओ गौरा, बीनू सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम समाप्त हुआ।
40 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया, जिसमें वे बेहतर शिक्षा सेवाओं को संचालित करने के लिए तैयार हुईं। खंड शिक्षा अधिकारी गौरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अंतर विभागीय समन्वय से प्राथमिक कक्षाओं के बेहतर संचालन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों की ट्रेनिंग प्रदान करना था।
इस प्रशिक्षण के दौरान, नए कार्यक्रमों के लिए "कैलेंडर निर्देशिका" और नई किताबें भी उपलब्ध कराई गईं, जैसे "चहक", "परिकलन", "कलांकुर", "एनबीटी कार्यपुस्तिका" आदि। प्रशिक्षण की देख-रेख प्रशिक्षण प्रभारी एआरपी ललित मिश्रा ने की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ